भीष्म नहीं चाहते थे
परिवार का बिखराव
बापू नहीं चाहते थे
देश का बटवारा
राम नहीं चाहते थे
सीता से अलगाव
इसके बावजूद हुआ
वही जो नहीं
होना चाहिए था
आज हमारा न चाहना
हमारे चाहने की स्वीकृति
ही तो है
चुपचाप देख रहे है हम
बेबसों की श्रींखला में
अपना नाम जुड़ते हुए
परिवार का बिखराव
बापू नहीं चाहते थे
देश का बटवारा
राम नहीं चाहते थे
सीता से अलगाव
इसके बावजूद हुआ
वही जो नहीं
होना चाहिए था
आज हमारा न चाहना
हमारे चाहने की स्वीकृति
ही तो है
चुपचाप देख रहे है हम
बेबसों की श्रींखला में
अपना नाम जुड़ते हुए
Satya Vachan... Very True...
ReplyDelete