कुच्छ ऐसा है
जिसे तुम जानते हो
मैं जानता हूँ
ऐसा भी कुच्छ है
जिसे मैं जानता हूँ
और तुम नहीं जानते
कुच्छ ऐसा भी है
जिसे न तूम जानते हो न
मैं
और फिर ऐसा कुच्छ
है
जो तुम जानते हो
मैं नहीं
बेचैनी बस उसी से है
जिसे तुम जानते हो
मैं जानता हूँ
ऐसा भी कुच्छ है
जिसे मैं जानता हूँ
और तुम नहीं जानते
कुच्छ ऐसा भी है
जिसे न तूम जानते हो न
मैं
और फिर ऐसा कुच्छ
है
जो तुम जानते हो
मैं नहीं
बेचैनी बस उसी से है
Comments
Post a Comment